शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है

इस फिल्म के एक गाने में शाहरुख एक लेदर जैकेट पहने नजर आए हैं जो पहले से तय नहीं थी

ये जैकेट फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा की थी

शूटिंग के दौरान ठंड लगने की वजह से शाहरुख ने वो जैकेट पहनी थी

डायरेक्टर को शाहरुख पर ये जैकेट बहुत अच्छी लगी

और फिल्म का फेमस गाना जरा सा झूम लू मैं इसी जैकेट में शूट किया गया

जैकेट की कीमत 400 डॉलर थी

फिल्म का टाइटल किरण खेर ने दिया था

शाहरुख खान पर फिल्माया गया फेमस पलट सीन क्लिंट ईस्टवुड की फिल्म इन द लाइन ऑफ फायर से इंस्पायर्ड था

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी