सुरभि ज्योति बेशक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें काफी ताने सुनने पड़े हैं

सुरभि ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारी सोसाइटी हमें किसी भी चीज के लिए जज करती हैं

सुरभि कहती हैं कि एक्टिंग तो ऐसा प्रोफेशन है जिसके बारे में कोई भी कुछ भी बोल देता है

सुरभि कहती हैं कि मैं आज तक नहीं समझ पाती कि लोग इस प्रोफेशन के बारे में अच्छा क्यों नहीं सोचते?

सुरभि ने कहा कि जब किसी को आसानी से सक्सेस मिलती है, तो ये बात लोगों को हजम नहीं होती

सुरभि ने कहा कि शुरुआती दौर में उन्हें भी को-स्टार्स के जरिए कई कॉमेंट सुनने को मिले हैं

सुरभि को कहा जाता था कि पैसों के चक्कर में नई लड़की ले आते हैं, टैलेंट होता नहीं है

सुरभि को ये बातें बुरी लगती थीं, लेकिन सबको इग्नोर कर उन्होंने काम पर ध्यान दिया

सुरभि ने कहा कि जब मैं मुंबई आई थी तो कोई 14-15 साल या 19 साल की बच्ची नहीं थी, मैच्योर थी

सुरभि कहती हैं कि मुझे पता था काम कैसे होता है और आगे क्या होगा?