रुबीना दिलैक अब बेशक टीवी का बड़ा नाम है, लेकिन एक वक्त में उन्हें भी गाली सुननी पड़ी थी

रुबीना को करियर में जो सक्सेस मिली है वो बिल्कुल भी आसान नहीं थी

रुबीना डिप्रेशन और धोखाधड़ी से भी जूझ चुकी हैं

रुबीना ने अपने करियर के शुरुआती दौर का एक किस्सा शेयर किया था

रुबीना को जब एक शॉट के लिए 17 बार रिटेक देना पड़ा था

रुबीना ने खुलासा किया कि उनका पहला शॉट था और रिटेक्स की वजह से उन्हें गाली सुननी पड़ी

रुबीना के बारे में डायरेक्टर ने यहां तक कह दिया था कि ये सेब की पेटी जहां से लाए हो, वापस भेज दो

रुबीना ने ये भी बताया कि शुरुआती दिनों में डायरेक्टर्स उन्हें बहुत ज्यादा बेइज्जत किया करते थे

रुबीना को तो ये भी कहा गया कि ली़ रोल उनपर सूट नहीं करता है

ऐसे में उन्हें नेगेटिव रोल प्ले करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए