समुद्र में कूदी महिला, बचाने के बजाय Video बनाते रहे लोग

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABPLIVE AI

आजकल सोशल मीडिया के दुनिया में लोग दूसरों की जान बचाने के बजाय वीडियो बनाने लग जाते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में एक घटना सामने आई है जहां एक महिला समुद्र में कूदी और लोग उसकी वीडियो बना रहे थे

Image Source: PEXELS

मुंबई के मरीन ड्राइव मार्ग से समुद्र में कूदकर 43 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या कर ली

Image Source: ABPLIVE AI

इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने महिला को बचाने के लिए कुछ नहीं किया

Image Source: PEXELS

बल्कि कुछ लोगों ने इस घटना को अपने फोन में वीडियो भी बना रहे थे

Image Source: PEXELS

यातायात पुलिस के कांस्टेबल सुरेश भीकाजी गोसावी ने महिला को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी

Image Source: ABPLIVE AI

गोसावी ने अपने सहयोगी की मदद से महिला को पानी से बाहर निकाला

Image Source: ABPLIVE AI

अधिकारी ने कहा, महिला के पेट से लगभग चार लीटर पानी निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया

Image Source: PEXELS

जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

Image Source: PEXELS

अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल गोसावी को उनके साहसिक कार्य के लिए 5,000 रुपये का इनाम दिया गया

Image Source: PEXELS