सपनों के शहर के लिए जाना जाता है मुंबई को

यहां के मरीन ड्राइव का नजारा बेहद शानदार होता है

मुंबई का मरीन ड्राइव हर किसी के जुबान पर रहता है

लोग यहां आकर शांति के लिए बैठते हैं

ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि मरीन ड्राइव पर पड़े ये एक जैसे इतने सारे पत्थर कहां से आए

क्या ये प्राकृतिक हैं या फिर इंसानों ने इन्हे बनाया है

आइए जानते हैं यहां पर

यहां पर समुद्र तट पर पड़े टेट्रापोड पर बैठने की सबकी इच्छा होती है

बता दें, ये टेट्रापोड प्राकृतिक नहीं हैं, बल्कि इन्हे इंसानों ने बनाया है

इन पत्थरों को मजबूत और लहरों से शहर की सुरक्षा करने लिए बनाया गया है

Thanks for Reading. UP NEXT

मुंबई के बीच पर क्यों नहीं तैर सकते?

View next story