अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं

इसी बीच श्लोका डिलीवरी से पहले सिद्धि विनायक गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची

श्लोका सिद्धिविनायक मंदिर अपने पति आकाश अंबानी, ससुर मुकेश अंबानी और बेटे पृथ्वी के संग पहुंची

अंबानी परिवार ने बप्पा के दरबार में माथा टेका

अंबानी परिवार आने वाले नन्हे मेहमान की सलामती के लिए बप्पा से आशीर्वाद मांगने पहुंचा था

इस दौरान मुकेश अंबानी लाडले पोते पृथ्वी को गोद में लिए हुए नजर आए

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने इस दौरान हंसते हुए सबको ग्रीट किया

तगड़ी सिक्योरिटी के बीच अंबानी परिवार बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचा था

श्लोका मेहता इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं, साथ ही उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दिया

दूसरी बार दादा बनने जा रहे मुकेश अंबानी काफी खुश नजर आए