पायल मलिक ने हाल ही में ट्विंस बेबी को जन्म दिया है, जिसमें से एक बेबी गर्ल है और एक बेबी बॉय

अब पायल ने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी के बारे में कैसी-कैसी खबरें फैलाई जा रही हैं

पायल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के नाम से कई पेज है

उन्हीं में से एक पेज पर कुछ दिनों पहले तूबा की फोटो शेयर करते हुए बहुत ही बकवास बात लिखी गई थी

पायल ने बताया कि पोस्ट में लिखा गया था-तूबा इज नो मोर

पायल ने बताया कि ये बात उस वक्त की है जब तूबा को सांस आनी बंद हो गई थी

पायल ने कहा कि ऐसी चीजें देखकर और पढ़कर काफी दुख होता है

पायल ने आगे कहा कि थोड़े से पैसे कमाने के लिए लोग कैसी-कैसी खबरें फैलाते हैं

पायल कहती हैं कि पैसों के लिए लोग किसी को मारने से भी पीछे नहीं हटते हैं

पायल ने कहा कि ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए