धीरूभाई अंबानी के नि​धन के बाद मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी दोनों के बीच बिजनेस का बंटवारा हुआ



मुकेश अंबानी को पुराने बिजनेस पेट्रोकेमिकल टेक्स्टाइल गैस तेल आदि मिले



वहीं अनिल अंबानी को टेलीकॉम से लेकर फाइनेंस तक का कारोबार मिला



नया कारोबार मिलने के बाद भी अनिल अंबानी इसे संभाल नहीं पाए



अनिल अंबानी के हजारों करोड़ों की कंपनी डूबने के पांच कारण हैं



जब उन्हें नया कारोबार मिला तो जल्दबाजी करने लगे और बिना तैयारी के ​नए ​प्रोजेक्ट में निवेश किया



जिन प्रोजेक्ट में अनिल अंबानी पैसा लगा रहे थे, उसमें निवेश लागत ज्यादा और रिटर्न कम था



किसी एक बिजनेस पर फोकस नहीं रख पाना भी कारण था



योजनाओं को पूरा करने के लिए भारी कर्ज लेना भी डूबने का कारण बना



बिजनेस से जुड़े ज्यादातर फैसले गलत साबित होना