टिम कुक एप्पल के दोनों स्टोर की लांचिंग के बाद आईपीएल मैच देखने गए साथ में सोनम कपूर भी नजर आईं



टिम कुक 16 अप्रैल से अपने एप्पल स्टोर की लांचिंग के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं



18 अप्रैल को टिम कुक ने मुंबई के बीकेसी में पहले एप्पल स्टोर का इनोग्रेशन किया



टिम कुक ने माधुरी दीक्षित के साथ मुंबई में बड़ा पाव भी खाया



टिम कुक ने अपने प्रशंसकों से बातचीत भी की



दूसरे एप्पल स्टोर की ओपनिंग टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को की



अपने क्वालिटी टाइम में टिम कुक नेशनल क्राफ्ट म्यूजियम और हस्तकला एकेडमी भी देखने गए



टिम कुक अपने भारत दर्शन पर भारत के आर्ट एंड कल्चर को पसंद कर रहे हैं



टिम कुक जिस मैच को देखने गए वो मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया



सोनम कपूर के साथ उनके पति आनंद आहूजा भी टिम कुक के साथ दिखाई दिए