मुगल साम्राज्य की चर्चा में नूरजहां का नाम अक्सर आता है

नूरजहां मुगल बादशाह अकबर की बहू थी

नूरजहां की शादी मुगल सम्राट जहांगीर से हुई थी

लेकिन यह नूरजहां की पहली शादी नहीं थी

उनकी पहली शादी शेर अफ़्गान खान से 1594 में हुई थी

उनके पति मुगल सरकार के एक पूर्व सिख सरकारी अधिकारी थे

एक बार नूरजहां के पति पर जहांगीर के खिलाफ षड्यंत्र रचने के आरोप लगे

तब जहांगीर ने नूरजहां के पति को बंगाल से आगरा लाने का आदेश दिया

लेकिन नूरजहां के पति बंगाल के गवर्नर के आदमियों के साथ युद्ध में मारे गए

साल 1611 में नूरजहां जहांगीर की बीसवीं और आखिरी बेगम बनीं