आजकल फोन हर किसी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बना हुआ है

क्या आप जानते हैं कि फोन चार्ज करने में कितनी बिजली खर्च होती है?

मोबाइल के हिसाब से बिजली की खपत अलग होती है

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोई दिन में 3 घंटे फोन फास्ट चार्जर से चार्जिंग करता है

तो फोन चार्ज करने में 0.15 KWH बिजली खर्च होती है

ज्यादा एमएएच बैट्री वाले फोन में ज्यादा बिजली खर्च होती है

इस हिसाब से फोन चार्ज में सालभर में करीब 5 यूनिट बिजली खर्च होती है

हर क्षेत्र का प्रति यूनिट बिजली का रेट अलग होता है

अगर मान लें कि प्रति यूनिट बिजली का चार्ज 8 रुपये है

ऐसे में फोन चार्ज करने में सालभर में 40 रुपये खर्च आएगा