मोनालिसा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं लेकिन एक्टिंग में कदम रखने से पहले वो क्या करती थीं स्लाइड्स के जरिए जानें



मोनालिसा का रियल नेम अंतरा बिस्वास है



मोनालिसा जब 15 साल की थीं तो उनके पिता को बिजनेस में नुकसान हो गया था



घर की परेशानी मोनालिसा से नहीं देखी गई तो उन्होंने अपने पिता की मदद करने की ठानी



घर की परेशानियों को दूर करने के लिए मोनालिसा ने एक होटल में काम करना शुरू किया



होटल में मोनालिसा ने रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया



रिसेप्शनिस्ट की इस जॉब के लिए मोनालिसा को एक दिन के 120 रुपए मिलते थे



मोनालिसा 120 रुपए की सैलरी में भी काफी खुश थीं



हालांकि उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था



इसी दौरान मोनालिसा की मुलाकात एक बंगाली डायरेक्टर से हुई जिसने उन्हें एक्टिंग की सलाह दी