शोएब इब्राहिम बेहतरीन एक्टर हैं, अब हाल ही में दीपिका ने बताया कि वो एक्टिंग के अलावा किस काम में माहिर हैं



दीपिका और शोएब अक्सर कपल गोल्स सेट करते हुए नजर आते हैं



दीपिका और शोएब दोनों ही एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जताने का मौका नहीं गंवाते



कई बार शोएब को देखा जाता है कि वो दीपिका की मदद घर के कामों में करते हैं



दीपिका के एक व्लॉग में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था



दरअसल दीपिका के एक व्लॉग में शोएब बर्तन साफ करते हुए दिखे थे



उस वक्त सबा को दीपिका बताती हुई नजर आई थीं कि शोएब बर्तन काफी अच्छा साफ करते हैं



दीपिका ने इस दौरान एक फनी खुलासा भी किया था



दीपिका ने कहा था कि एक बार नॉन स्टिक कढ़ाई को शोएब साफ करते जा रहे थे



दरअसल नॉन स्टिक कढ़ाई का फील चिकना सा होता है तो शोएब को समझ नहीं आया कि वो क्लीन है या नहीं