भीगी-भीगी साड़ी में कहर बरसा रही हैं मोनालिसा

फैंस को दीवाना बनाना मोनालिसा बखूबी जानती हैं

मोनालिसा इन दिनों अपने अपकमिंग सीरीयल बेकाबू की शूटिंग कर रही हैं

शूटिंग सेट से मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

रेड साड़ी और डीप नेक प्रिंटेड ब्लाउज में दिखीं एक्ट्रेस

भीगे-भीगे बालों के साथ अपना सुडौल फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं मोनालिसा

मोनालिसा का भीगा-भीगा लुक देख फैंस वाकई बेकाबू हो रहे हैं

सोशल मीडिया पर मोनालिसा की तस्वीरें आते ही छा गई हैं

वैसे मोनालिसा अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं

साड़ी में उनकी लहराती बलखाती अदाएं देखते ही बनती है