Bigg Boss 16 फेम सुम्बुल तौकीर इन दिनों तमिलनाडु में छुट्टियां मना रही हैं

छोटे पर्दे की इमली नेचर की हरी-भरी वादियों में चिल करती नजर आ रही हैं

मासूम चेहरे वाली सुम्बुल चाय बागान में गांव वालों के साथ मस्ती करती नजर आईं

बिग बॉस के बाद से सुम्बुल ने अपने लुक में काफी बदलाव किया है

एक्ट्रेस ने ब्लू हेयर कलर के साथ नो मेकअप लुक को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं

सुम्बुल अपने ऊटी वेकेशन डायरी में लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं

ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स और जैकेट पहने पोनीटेल बनाए सुम्बुल का ये चिक लुक बिंदास है

इतना ही हीं वेकेशन पर सुम्बुल ने पैराग्लाइडिंग का भी आनंद लिया

एक्ट्रेस को वेकेशन पर नो मेकअप लुक में चाय का मजा लेते देखा जा सकता है

ब्लू हेयर कलर को डेनिम के साथ मैच करते हुए सुम्बुल अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं