मोहम्मद शमी की इंजरी एक रहस्य बन गई है

क्योंकि उन्हें चोट कब, कैसे और कहां लगी? इसका कुछ नहीं पता

जहां तक ये भी नहीं पता की चोट ग्राउंड पर लगी है या कहीं और

इन्हीं वजह से लग रहा है कि शमी की इंजरी रहस्यमयी बन गई है

खबर है कि शमी ने मुबंई जाकर एक स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक से भी मुलाकात की

और इस रहस्यमयी चोट के बारे में पता करने की कोशिश की

तब उन्हें मुंबई में पता चला कि चोट ऑन फील्ड ना होकर एंकल कंडीशन से डेवलप हुई लगती है

अब वो NCA जाकर रिहैब में इलाज कराएंगे

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शमी का सिलेक्शन हुआ है

BCCI को उम्मीद है कि वो 26 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे ताकि वो मैच में खेल सके