मालदीव की संसद में क्यों चले लात-घूंसे



मालदीव के संसद में बीते रविवार को जबरदस्त हिंसा देखने को मिली



वीडियो में सत्ता पार्टी के सांसद विपक्षी पार्टी से भिड़ते नजर आ रहे हैं



मौहम्मद मुइज्जू की पार्टी ने संसद की कारवाही में रुकावट पैदा की और स्पीकर को बोलने नहीं दिया



पीएनसी सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम और एमडीपी सांसद ईसा आपस में भिड़ गए



देखते ही देखते संसद में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी पार्टी के बीच मारपीट हो गई



राष्ट्रपति मुइज्जू मंत्री मंडल के मंत्रियों के लिए विषेश सत्र बुलाया गया था



संसद में बहुमत पार्टी (एमडीपी) के सांसदो ने मुइज्जू समर्थक सांसदों की मंजूरी रोक दी



इस फैसले का विरोध करते हुए पीपीएम के नेता एमडीपी के सांसदों से भिड़ गए



सोशल मीडिया पर मालदीव संसद के झड़प की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है