5 हजार रुपये गिर गई 8GB रैम और 6400mAh बैटरी वाले 5G फोन की कीमत, यहां मिल रही जबरदस्त डील
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: iQOO
iQOO Neo 10R 5G को कंपनी ने कुछ समय पहले ही बाजार में उतारा था. अब इस फोन की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
Image Source: iQOO
दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर इस फोन को 5 हजार रुपये सस्ते में लिस्ट किया गया है. इस फोन के 8+128 GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर इसे 28,998 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Image Source: iQOO
इसके अलावा ICICI और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर ₹1000 की छूट मिलती है. साथ ही, 24,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और ₹1,309 की आसान EMI विकल्प भी मौजूद है.
Image Source: iQOO
यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है जो नया और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है.
Image Source: iQOO
फोन में 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2800×1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिससे विजुअल क्वालिटी जबरदस्त मिलती है.
Image Source: iQOO
इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें Sony का 50MP का मुख्य पोट्रेट लेंस और 8MP का वाइड एंगल सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Image Source: iQOO
इसमें 6400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए काफी है. साथ ही, USB टाइप-C पोर्ट से फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
Image Source: iQOO
इसके अलावा यहां पर Samsung Galaxy A56 5G को 14 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 30,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Image Source: iQOO
साथ ही अमेजन पर OnePlus Nord 4 5G को भी 11 प्रतिशत की छूट के साथ महज 29,498 रुपये में लिस्ट किया गया है.