OnePlus किस देश की कंपनी है और इसका असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: OnePlus India

OnePlus के स्मार्टफोन्स पूरी दुनिया में काफी पसंद किए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कंपनी किस देश की है.

Image Source: OnePlus India

दरअसल, वनप्लस एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. साथ ही कंपनी कई देशों में अपना व्यापार करती है लेकिन इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, चीन में स्थित है.

Image Source: OnePlus India

वनप्लस को पीट लाउ (Pete Lau) और कार्ल पेई (Carl Pei) ने 16 दिसंबर 2013 को स्थापित किया था.

Image Source: OnePlus India

OnePlus की मूल कंपनी BBK Electronics है जो Vivo, Oppo, Realme और iQOO जैसी कंपनियों की भी मालिक है.

Image Source: OnePlus India

OnePlus को शुरुआत में Oppo की एक सब-ब्रांड के रूप में देखा जाता था.

Image Source: OnePlus India

भले ही इसे एक अलग ब्रांड के रूप में पेश किया जाता है लेकिन यह पूरी तरह से BBK Electronics के अंडर आने वाली कंपनी है.

Image Source: OnePlus India

OnePlus मुख्य रूप से प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है और यह दुनिया भर में कई देशों में बिक्री करता है.

Image Source: OnePlus India

OnePlus ने अपने पहले फोन OnePlus One को एक Flagship Killer के रूप में लॉन्च किया था जो प्रीमियम फीचर्स के साथ कम कीमत पर आया था.

Image Source: OnePlus India

OnePlus के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने 2020 में कंपनी छोड़कर Nothing नाम की नई कंपनी शुरू की है. अब OnePlus के CEO Pete Lau हैं.

Image Source: OnePlus India