12GB RAM के साथ है 6400mAh की बैटरी! फटाफाट जानें कैसा है नया iQOO Neo 10R फोन

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: iQOO

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10R को लॉन्च कर दिया है.

Image Source: iQOO

इस फोन में 4nm Snapdragon 8s Gen 3 SoC द्वारा संचालित प्रोसेसर दिया हुआ है जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.0 GHz है.

Image Source: iQOO

फोन में E-sports मोड, Monster Mode, इन-बिल्ट FPS मीटर और 6043mm² वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है.

Image Source: iQOO

फोन में 6.78 इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED स्क्रीन है जिसमें सेंटर पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

Image Source: iQOO

पावर के लिए इसमें 6400mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन IP65 सर्टिफाइड है जिससे यह धूल और पानी से बचाव करता है.

Image Source: iQOO

इसमें 50MP के Sony OIS मेन कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

Image Source: iQOO

ये फोन Android 15-बेस्ड Funtouch OS पर कार्य करेगा जिसके साथ 3 साल के Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे.

Image Source: iQOO

फोन के 8+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी है.

Image Source: iQOO

इसे कंपनी ने Raging Blue और Moonknight Titanium जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. फोन की बिक्री 19 मार्च 2025 से शुरू होगी.

Image Source: iQOO