iPhone 16e: नए आईफोन में नया क्या है, जानें सबकुछ

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

भारत में सबको iPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार था लेकिन एप्पल ने शॉकिंग मूव लेकर iPhone 16e को लॉन्च कर दिया.

Image Source: X

A18 बायोनिक चिपसेट जो कि एक फ्लैगशिप चिपसेट है के साथ फोन आता है. इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है.ट

Image Source: X

इस फोन में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन 128GB स्टोरेज से लेकर 512GB स्टोरेज वैरिएंट तक जाता है.

Image Source: X

फोन में बैक पर सिर्फ एक ही कैमरा दिया गया है जो कि 48MP का कैमरा है और ये OIS के साथ आता है. फ्रंट में आपको 12MP का टू-डेप्थ कैमरा दिया गया है.

Image Source: X

फोन में एक्शन बटन भी दिया गया है जिसे आप कस्टमाइज्ड कर सकते हैं. इसके साथ ही फेस ID का फीचर भी उपलब्ध है.

Image Source: X

iPhone 16e 18W की वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन को आप USB टाइप C की मदद से चार्ज कर सकते हैं. IP68 की रेटिंग फोन को वाटर रेजिस्टेंस बनाती है.

Image Source: X

इस फोन में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन 128GB स्टोरेज से लेकर 512GB स्टोरेज वैरिएंट तक जाता है.

Image Source: X

A18 बायोनिक चिपसेट जो कि एक फ्लैगशिप चिपसेट है के साथ फोन आता है. इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है.

Image Source: X

भारत में सबको iPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार था लेकिन एप्पल ने शॉकिंग मूव लेकर iPhone 16e को लॉन्च कर दिया.

Image Source: X