चाइनीज कंपनी Huawei निकली Samsung से भी आगे! ट्रिपल-फोल्डिंग फोन ग्लोबली होगा लॉन्च

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

चाइनीज कंपनी Huawei ने सितंबर 2024 में Huawei Mate XT Ultimate Design लॉन्च किया था. इसे चीन में लॉन्च किया गया था.

Image Source: X

अब कंपनी इसे कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी उतारने के लिए तैयार है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी रिवील कर दी है.

Image Source: X

Honor, Samsung और Oppo जैसी कंपनियां अभी ट्रिपल फोल्डिंग वाले फोन्स पर काम ही कर रही हैं.

Image Source: X

Huawei Mate XT Ultimate Design में खोलने पर 10.2 इंच का फ्लेक्सिबल LTPO OLED पैनल है. पहली बार फोल्ड करने पर यह 7.9 इंच और दूसरी बार फोल्ड पर 6.4 इंच की डिस्प्ले शो होती हैं.

Image Source: X

फोन में Kirin 9010 का चिपसेट मौजूद है. Harmony OS 4.2 फोन को बाकी डिवाइसिस से अलग बनाता है.

Image Source: X

यह फोन 16GB रैम के साथ 256,512 और 1TB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है.

Image Source: X

Huawei Mate XT Ultimate Design में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ), 12MP का अल्ट्रावाइड शूटर और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है.

Image Source: X

पूरा खुलने पर फोन का डायमेंशन 156.7 x 219 x 3.6 मिमी है. इस फोन के वजन की बात करे तो फोन 298 ग्राम का है.

Image Source: X

इस फोन के बेस वैरिएंट (16Gb+256Gb) का प्राइस चीन में CNY 19,999 ( लगभग ₹2,35,000 ) से शुरू होकर 512Gb वैरिएंट CNY 21,999 (लगभग ₹2,59,000) से 1TB वैरिएंट CNY 23,999 ( लगभग ₹2,83,100) तक जाता है.

Image Source: X