पहली बार इतना सस्ता हुआ Samsung Galaxy S25! यहां जानें ऑफर डिटेल्स

Image Source: X

सैमसंग की गैलेक्सी S25 सीरीज ने अभी कुछ दिन पहले ही एंट्री ली हैं. दक्षिण कोरिया में सैमसंग ने सिर्फ 15 दिनों में इस सीरीज से 1.3 मिलियन से ज्यादा ऑर्डर हासिल किए है.

Image Source: X

इस बार कंपनी ने AI के बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा है.

Image Source: X

सैमसंग इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए इस सीरीज में खास ऑफर्स दे रहा है.

Image Source: X

अमेरिका में AT&T एक खास ऑफर दे रहा है, जिससे इस फोन को लगभग फ्री में पाने का मौका है.

Image Source: X

सैमसंग ने इस बार अपने स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव कलर्स भी लॉन्च किए हैं

Image Source: X

सैमसंग ने गैलेक्सी AI सब्सक्रिप्शन क्लब सर्विस को भी एक्सपैंड किया है. यह मोबाइल डिवाइसिस पर नए बेनेफिट्स देती हैं.

Image Source: X

अगर कोई कस्टमर गैलेक्सी S25 सीरीज का अनलॉक्ड स्मार्टफोन खरीदता है तो वह केवल 4.50 डॉलर प्रति माह कि सदस्यता लेकर कई सारे फायदे पा सकता है

Image Source: X

रेसिडुअल वैल्यू गारंटी – इसमें ग्राहक 12 महीने के बाद डिवाइस को वापस कर सकते हैं और मूल कीमत का 50% वापस पा सकते हैं.

Image Source: X

2 साल के बाद 40% वैल्यू गारंटी – अगर ग्राहक 2 साल बाद फोन लौटाते हैं, तो उन्हें फोन की 40% कीमत वापस मिलती है.