गौरी खान बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं

इस दौरान वे अपने बेटे अबराम खान के साथ नजर आईं

एयरपोर्ट पर गौरी खान ब्लू कलर की नाइटी जैसी ड्रेस में दिखाई दीं

वे सनगलासेस के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने नजर आईं

अबराम व्हाइट टीशर्ट पर ब्लैक जैकेट और ब्लू पैंट पहने दिखे

गौरी ने ड्रेस के ऊपर ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ था

इसे लेकर वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं

एक यूजर ने कहा ये नाइटी पहनकर आई हैं

दूसरे यूजर ने कहा नाइटी के ऊपर कोट डालकर निकल ली

पहले भी गौरी नाइटी के ऊपर बेल्ट लगाकर सफर कर चुकी हैं