नीतीश भारद्वाज को कृष्ण भगवान का किरदार निभाने के लिए घर-घर में जाना जाता है

महाभारत में कृष्णा को रोल निभाने के बाद एक्टर ने कई फिल्मों में भी काम किया

एक बार नीतीश, मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ एक फिल्म के दौरान काफी घबरा गए थे

फिल्मों की दुनिया में नीतीश नए-नए थे और मीनाक्षी उनकी सीनियर

नीतीश भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में उस सीन का जिक्र किया था

एक्टर ने बताया कि मीनाक्षी के साथ सीन शूट करने में कंफर्टेबल नहीं हो पा रहे थे

दोनों को फिल्म नाचे नागिन गली गली में एक इंटीमेट सीन शूट करना था

सीन में मीनाक्षी और नीतीश को इस तरह एक-दूसरे से लिपटना था, जैसे सांप लिपटे हों

नीतीश को घबराया हुआ देखकर एक्ट्रेस ने उन्हें पहले रिलैक्स किया

इसके बाद नीतीश वह सीन बेहतर ढंग से शूट कर पाए