हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.



इस दिन श्रद्धालु शिव जी की विधि से पूजा अर्चना करते हैं.



आइए जानते हैं, मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.



चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 फरवरी को सुबह 11:17 मिनट से होगी.



और इसका समापन 9 फरवरी यानी कल सुबह 8:2 मिनट पर होगा.



इसलिए इस शिवरात्रि पर 8, 9 फरवरी दोनों दिन व्रत रख सकते हैं.



इस पावन दिन पर सुबह स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहनें.



और शिव जी को जल, दूध, दही, शहद आदी से अभिषेक करें.



फिर धूतरा, दुर्वा, बेलपत्र और शमी के पत्ते भोलेनाथ को चढ़ाएं.



अगर अविवाहित स्त्री इस दिन व्रत करें, तो उसका विवाह जल्दी होता है.