पाकिस्‍तान में वहां के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के बयान से तहलका मच गया है.



अब्बासी ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक संकट पाकिस्तान को सैन्‍य शासन की ओर ले जा रहा है.



अब्बासी ने कहा कि पाकिस्‍तान में अब जो हालात हैं, वे सैन्य अधिग्रहण के लिए काफी है. यानी वहां सैन्य-सत्ता आ सकती है.



अब्बासी ने कहा, व्यवस्थाएं विफल हो जाती है या जब संस्थानों और राजनीतिक नेतृत्व के बीच संघर्ष होता है, तो मुल्क में मार्शल लॉ लागू होने की संभावना रहती है.



अब्बासी ने कहा, पाकिस्तान ने पहले कभी इतनी गंभीर आर्थिक और राजनीतिक स्थिति नहीं देखी है. हालात और बिगड़े तो सेना मुल्‍क की बागडोर अपने हाथों में ले लेगी.



बता दें कि पाकिस्तानी अवाम कंगाली से जूझ रही है और वहां महंगाई दर 48% के पार जा चुकी है.



महंगाई ने पाकिस्तान में 58 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.



आमजन को दो वक्त का खाना जुटा पाना मुश्किल हो गया है. तंदूरी रोटी की कीमत कहीं-कहीं 30 से 50 रुपए तक हो गई है.



पाकिस्तान में चिकन के दाम 1 हजार रुपये से भी ज्यादा हो गए हैं. वहीं, घी 3 हजार रुपए किलो तक मिल रहा है.



पाकिस्तान में रसोई गैस की भी किल्लत हो गई है. आमजन 300 रुपये तक में गैस खरीद रहे हैं.



आर्थिक तंगी के अलावा पाकिस्तान की मौजूदा हुकूमत अपने विपक्षियों और आतंकी हमलों से भी जूझ रही है. पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू भी लगातार कम हो रही है.