टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक मां नहीं बनना चाहती हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें इसके पीछे की वजह



कविता कौशिक एक्टिंग से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं



साल 2017 में अपने फ्रेंड रोनित बिस्वास संग कविता ने शादी की थी



एक इंटरव्यू के दौरान कविता ने बेबी प्लानिंग पर खुलकर बात की



कविता ने बताया कि वो और उनके पति ने डिसाइड किया है कि कभी पैरेंट्स नहीं बनेंगे



कविता का कहना है कि वो बच्चे के संग गलत नहीं करना चाहते हैं



कविता कहती हैं अगर वो 40 की उम्र में बच्चे को जन्म देंगी तो जब बच्चा 20 का होगा तो वो लोग बूढ़े हो जाएंगे



20 साल की उम्र में ही बच्चे पर जिम्मेदारी आ जाएगी कि वो अपने बूढ़े पैरेंट्स का ख्याल रखे



कविता और उनके पति नहीं चाहते कि भीड़भाड़ वाले शहर में उनका बच्चा बड़ा हो



साथ ही कविता का ये भी कहना है कि वो नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे को स्ट्रगल करना पड़े