गर्मी आते ही बाजारों में फलों का राजा आम दिखने लगा.

छत्तीसगढ़ के बाजारों में दूसरे राज्यों से आम लाए जाते हैं.

बस्तर के आम पड़ोसी राज्यों में बिकने के लिए भेजे जाते हैं.

बस्तर में प्रदेश का सबसे बड़ा आम का बगीचा है.

यहां आम की 800 से ज्यादा प्रजातियों के फल मिलते हैं.

इनमें 95 फीसदी देसी आम होते हैं.

200 एकड़ में आम का बगीचा फैला है.

यहां तोताफल्ली, कमली,दशहरी, सुंदरी और अल्फाजो आम फलते हैं. आम फलते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस

View next story