शो मूविंग इन विद मलाइका से मलाइका अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं
मलाइका अरोड़ा अपने शो में कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं
अब इस बार मलाइका ने तलाकशुदा लिखी नेमप्लेट को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है
मलाइका चाहती हैं कि वो अपने घर के बाहर तलाकशुदा लिखी नेमप्लेट लगाएं
मलाइका कहती हैं कि मैं बिजनेस करती हूं, एक मां हूं और एक बेटी भी हूं लेकिन दुनिया के लिये मैं सिर्फ तलाकशुदा हैं
उन्होंने कहा- मैं मूव ऑन कर चुकी हूं, मेरा एक्स मूव कर चुका है लेकिन आप लोगों का नहीं पता कि कब मूव ऑन करेंगे
अर्जुन कपूर को लेकर मलाइका का कहना है कि वो कोई छोटे बच्चे नहीं, वो मर्द हैं