अर्जुन की प्राइवेट फोटो शेयर कर ट्रोल हुईं मलाइका

अर्जुन मलाइका बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं

हाल में एक्ट्रेस ने अर्जुन की ऐसी फोटो शेयर कर दी जिसे लेकर बवाल मच गया है

फोटो में अर्जुन बिना कपड़ों के सिर्फ कुशन से खुद को ढके अंगड़ाई लेते नजर आ रहे हैं

इसके कैप्शन में मलाइका ने लिखा मेरा अपना लेज़ी बॉय

फोटो वायरल होते ही मलाइका को लोग बुरी तरह ट्रोल करने लगे

ट्रोलिंग्स पर रिएक्ट करते हुए अर्जुन ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है

जिसके जरिए उन्होंने मेसेज दिया है कि किसी चीज पर ध्यान देने की बजाए सुकून से रहना चाहिए

अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं

दोनों में करीब 12 साल का एज गैप है लेकिन इस बात से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता