जब 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड से खुद डील करते थे सुनील शेट्टी !

हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है

उन्हें 90 में दशक में अंडरवर्ल्ड से लगातार फोन आते थे

हालांकि उन्होंने बिना डरे इसका सामना खुद किया

उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वो वो उनसे उनकी भाषा में उन्हें जवाब देते थे

कॉल पर एक्टर को धमकियां दी जाती थीं

सुनील का कहना है कि वो उल्टा उन लोगों को गाली बकते थे

पुलिसवाले उन्हें ऐसा करने से रोकते लेकिन एक्टर ने बिना जान की परवाह किए खुद ही सब डील किया

एक्टर की फैमिली में कोई ये बात नहीं जानता था

इन सब से अपने बच्चों को दूर रखने के लिए सुनील दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे