मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं

मलाइका ने टॉप आइटम गर्ल और डांस से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है

मलाइका पहले खान परिवार की बहू थीं, लेकिन दोनों अलग हो चुके हैं

फिलहाल अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप को लेकर मलाइका चर्चा में हैं

इसी बीच मलाइका की स्ट्रगल स्टोरी भी खूब चर्चा में है

मलाइका एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थी

जब एक्ट्रेस 11 साल की थीं तो उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे

मलाइका के पिता मर्चेंट नेवी में थे, उनकी मां सोशल एक्टिविस्ट रहीं

तलाक के बाद मलाइका की मां अपनी बेटियों को लेकर चेंबूर में शिफ्ट हो गईं

मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी में वीडियो जॉकी के रूप में किया