मौत से पहले दिव्या भारती के हाथ में कई फ़िल्में थीं

उस वक्त इनकी फिल्मों को कई दूसरी एक्ट्रेस के साथ पूरा किया गया था

गोविंदा की फिल्म आंदोलन में पहले दिव्या को कास्ट किया गया था

लेकिन मौत के बाद दिव्या का रोल ममता कुलकर्णी को दे दिया गया था

धनवान में दिव्या भारती नजर आने वाली थीं लेकिन बाद में इसे करिशमा को लेकर पूरा किया गया

फिल्म हलचल में काजोल की जगह दिव्या भारती नजर आने वाली थीं

दिव्या की मौत के बाद लाडला श्री देवी के खाते में चली गई थी

फिल्म अंगरक्षक मे पूजा भट्ट की जगह दिव्या भारती नजर आने वालीं थी

दिलवाले और मोहरा में भी रवीना की जगह दिव्या भारती नजर आने वालीं थी

दिव्या भारती की मौत के बाद फिल्म कर्तव्य में जूही चावला ने उनकी जगह ली थी