महमूद बेगड़ा को हिंदुस्तान का सबसे जहरीला शासक कहा जाता था

वह केवल 13 साल की उम्र में गुजरात की गद्दी पर बैठा था

उसका असली नाम महमूद शाह प्रथम था जिसे बाद में महमूद बेगड़ा के नाम से जाना गया

उसने गुजरात पर 52 साल की उम्र तक शासन किया

उसको धोखे से मारने के लिए किसी ने उसे जहर पिला दिया था

इसके बाद से वह अपने शरीर पर जहर का प्रयोग करने लगा था

खुद को जहर से बचाने के लिए वह खाने में थोड़ा-थोड़ा जहर लेने लगा

ऐसे में वह इतना जहरीला हो गया कि कोई मक्खी उसके शरीर पर बैठते ही मर जाती थी

वह एक दिन में लगभग 35 किलो तक खाना खा जाता था

ऐसा वह खूंखार दिखने के लिए करता था

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है

Thanks for Reading. UP NEXT

सूरत में भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी

View next story