क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं



रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक हैं.



रिवाबा कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी हैं.



वे करणी सेना की महिला विंग की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं.



17 अप्रैल 2017 को क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से रिवाबा की शादी हुई थी.



दोनों की एक बेटी है जिसका नाम निध्याना जडेजा है.



जडेजा दंपती के पास कुल 97 करोड़ की संपत्ति है.



रिवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की हैं.



रिवाबा जडेजा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.



वे पार्टी से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं.



Thanks for Reading. UP NEXT

Gujarat Election: गुजरात में कांग्रेस ने मानी हार

View next story