माहिरा खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें उनके लुक्स के लिए कई बार जज किया गया

लोग उनके लुक्स को लेकर काफी जजमेंटल रहे हैं

शाहरुख खान संग फिल्म रईस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस को नोज जॉब कराने तक की सलाह दी जाती थी

पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस माहिरा खान को कई बार इंसिक्योर करने की कोशिश की गई थी

करियर की शुरुआत में उन्हें ऐसे लोग भी मिले थे जब एक्ट्रेस को उनसे सलाह मिलती थी कि माहिरा को नोज जॉब करवा लेना चाहिए

माहिरा कहती हैं कि उन्हें खूबसूरती कभी समझ नहीं आई, जो इंस्टाग्राम पर बिकती है

माहिरा को कहा जाता था कि वे कैमरे के एक खास एंगल से ही ठीक लगती हैं

माहिरा को ये सुनकर बहुत बुरा लगता था

माहिरा ने बताया कि उन्होंने भी इस बात को अपने दिमाग में फिट कर लिया था

लेकिन बाद में उन्होंने खुद से प्यार करना सीखा अब एक्ट्रेस कहती हैं कि शुक्र है उन्होंने कभी 'नोस जॉब' नहीं करवाया