जयपुर में स्थित जल महल पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है

यहां पर दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं

बहुत कम लोगों को पता होगा कि जयपुर के अलावा भी एक और शहर है जहां जल महल बना है

जी हां सुनकर थोड़ा अजीब लगे पर ये सच है

बता दें मध्य प्रदेश के इंदौर से 55 किमी दूर स्थित है ये जल महल

इस जल महल की स्थापना 15वीं शताब्दी में हुई थी

यहां के जल महल का निर्माण मांडू के सुल्तान नसीरुद्दीन खिलजी द्वारा करवाई गई थी

ये जल महल महू-नीमच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागेड़ी नदी के तट पर स्थित है

इस जल महल पर बना लाइटहाउस इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है

मध्य प्रदेश के मांडू शहर में है जल महल

Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं एमपी के टॉप-5 झरने, जहां उठा सकते हैं छुट्टी का लुत्फ

View next story