पंडित प्रदीप मिश्रा ने नवाबों की होली की परंपरा को बदलते हुए महादेव की होली की शुरुआत की

Image Source: Facebook

उन्होंने कहा कि होली उल्लास और उमंग का पर्व है और अगर रंगों से परहेज है तो

दो दिन घर में रहकर भी आप इसका आनंद ले सकते हैं

Image Source: Facebook

सीहोर में महादेव की होली पिछले पांच वर्षों से लगातार हो रही है जिसे पंडित मिश्रा ने शुरू किया

Image Source: Facebook

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि होली का मुहूर्त भगवान शिव के रंग में रंगे होकर

भगवान शंकर को केसरिया जल अर्पित करने का है

Image Source: Facebook

इस बार पंडित मिश्रा ने होलिका दहन पर जमकर गुलाल उड़ाया और सीहोर में होली की खुशी को दोगुना किया

Image Source: Facebook

महादेव की होली के दौरान प्रदीप मिश्रा ने नशे से मुक्त होकर भगवान से रंगों की होली खेलते हुए धार्मिक उत्साह बढ़ाया

Image Source: Facebook

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि होली केवल रंगों का खेल नहीं बल्कि इसे भगवान के साथ एकता और श्रद्धा से मनाना चाहिए

Image Source: Facebook

होलिका दहन के मौके पर पंडित मिश्रा ने बड़ी धूमधाम से गुलाल उड़ाया जिससे वातावरण रंगीन हो गया

Image Source: Facebook

महादेव की होली में देशभर से लोग शामिल होते हैं

Image Source: Youtube

पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस साल भी होलिका दहन के मौके पर रंग और गुलाल से महादेव की होली को और खास बना दिया.

Image Source: Youtube