प्रयागराज महाकुंभ 2025 में कई साधु संत और आम लोग इतने वायरल हुए कि इंटरनेट सेंसेशन बन गए



इनमें से एक हैं मोनालीसा जो महाकुंभ में मालाएं बेचने आई थीं, लेकिन उनकी खूबसूरत आंखों ने लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया



कुछ ही समय में मोनालीसा एक आम लड़की से सीधे सोशल मीडिया का फेमस हैशटैग बन गईं



महाकुंभ में उन्हें देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी



यह भीड़ इतनी बढ़ गई कि मोनालीसा का वहां काम करना भी मुश्किल हो गया था, लोग उन्हें घेर कर खड़े होने लगे



मोनालीसा को भीड़ से बचने के लिए बाबाओं के अखाड़े और टेंट में शरण लेनी पड़ती थी



इसका नतीजा यह हुआ कि मोनालीसा के परिवार को उन्हें वापस घर भेजना पड़ा और वह महाकुंभ में मालाएं नहीं बेच पाईं



हालांकि, इसका पॉजिटिव असर भी हुआ, मोनालीसा पर मूवी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स का भी ध्यान गया और उन्हें फिल्में ऑफर होने लगीं



वायरल गर्ल मोनालीसा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली हैं जो महाकुंभ की शुरुआत से ही प्रयागराज आ गई थीं



मोनालीसा अब यूट्यूब पर एक्टिव हो गई हैं और वीडियो बनाती हैं, साथ ही डेब्यू मूवी की भी तैयारी कर रही हैं