जबलपुर के 83 वर्षीय धर्मचंद जैन, जिन्हें भेलपुरी काका के नाम से जाना जाता है, 40 साल से भेलपुरी बेच रहे हैं



वे जबलपुर के भंवरताल गार्डन में पिछले 30 साल से एक ही जगह पर भेल बेच रहे हैं



उनके स्वादिष्ट भेल खाकर लोग दूर-दूर से आते हैं और उनकी मेहनत की तारीफ करते हैं



भेलपुरी काका ने 5 रुपए से शुरुआत की थी लेकिन अब बढ़ती महंगाई के कारण भेल की कीमत 20 रुपए हो गई है



करीब एक साल पहले एक ग्राहक ने उनका वीडियो बनाया जिसके बाद उनकी प्रसिद्धि बढ़ गई



इसके बाद लोग इंदौर, भोपाल और दिल्ली जैसे शहरों से भेलपुरी काका से मिलने के लिए जबलपुर पहुंचे



भेलपुरी काका के पास मिलने के लिए लोग दो महीने तक जबलपुर आते रहे



वे 10 अलग-अलग सामग्री मिलाकर स्वादिष्ट भेलपुरी तैयार करते हैं



उनके भेल में मुरमुरा, मटर, कच्चे चने, मसाला मूंगफली और चटनी जैसी सामग्री शामिल होती है



भेलपुरी काका का कहना है कि ग्राहकों का प्यार ही उन्हें अपनी मेहनत में खुशी देता है.