UPSC परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है



इस परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करना बड़ी उपलब्धि है जिसे टीना डाबी ने 2015 में AIR 1 हासिल करके साबित किया



उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से पूरी की



दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया



22 साल की उम्र में टीना ने पहले प्रयास में यूपीएससी में टॉप रैंक प्राप्त किया



IAS टीना डाबी का अनुमानित वेतन ₹78,800 से ₹1 लाख के बीच है



वहीं, रिया डाबी ने 2020 में UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल किया



नए IAS अधिकारियों का शुरुआती वेतन ₹56,100 होता है



रिया डाबी का वेतन ₹70,000 से ₹80,000 के बीच होता है



IAS अधिकारियों को सुरक्षा के लिए एक PSO और कांस्टेबल्स दिए जाते हैं.