उमा भारती का जन्म 3 मई 1959 को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के डुंडा गांव में हुआ था



उन्होंने अपनी पढ़ाई 6वीं कक्षा तक की इसके बाद वो कथावाचक बन गईं



उमा भारती बचपन से ही भागवत कथा सुनाती थीं और कृष्ण भजन गाती थीं



राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने उमा भारती को बीजेपी का टिकट दिलवाया, हालांकि 1984 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा



1989 में उमा को फिर से खजुराहो से बीजेपी का टिकट मिला और इस बार वह सांसद बनीं



उमा भारती ने मध्य प्रदेश की सियासत में दिग्विजय सिंह के खिलाफ आंदोलन किए और उनका कद बढ़ा



2003 में अटल बिहारी वाजपेयी ने उमा भारती को बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया



उमा ने दिग्विजय सिंह के शासन को चुनौती दी और 2003 के चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई



8 दिसंबर 2003 को उमा भारती ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली



उमा भारती 259 दिन तक मुख्यमंत्री रहीं और 23 अगस्त 2004 को गैर जमानती वारंट के कारण इस्तीफा दे दिया.