केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान रिधि के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं



इस भव्य विवाह समारोह में कई राज्य के सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए



रिसेप्शन पार्टी भोपाल के नीलबड़ इलाके के वाना ग्रीन होटल में शुक्रवार (14 फरवरी) को आयोजित हुई



केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है



वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर सभी लोगो ने नवदंपति कुणाल और रिद्धि को शुभकामनाएं दी



इस तस्वीर में कुणाल और रिद्धि पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं



दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है



कुणाल सिंह की पत्नी रिद्धि जैन मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं



कुणाल और रिद्धि ने भोपाल में एक ही स्कूल से पढ़ाई की है



कुणाल और उनकी पत्नी रिद्धि ने इस खास मौके पर हर साल एक पौधा लगाने का वचन दिया