मध्य प्रदेश के भिंड में 'डॉक्टर हनुमान' का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर है- दंदरौआ धाम इस मंदिर से हजारों-लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है दंदरौआ धाम के महंत हैं महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री रामदास महाराज मान्यता है कि 600 साल गांव में जब मिट्टी के घर बनाए जा रहे थे, तब एक आकाशवाणी हुई और खुदाई की गई तो भगवान हनुमान की सखी वेश धारण किए मूर्ति निकली प्रतिमा को चबूतरे पर स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई इसके बाद विशाल हवन और भंडारे का आयोजन किया गया दंदरौआ धाम में मिलने वाली भभूति का बड़ा कमाल है माना जाता है कि भभूति ग्रहण करने वाला मालामाल हो जाता है मान्यता है कि जब रावण ने सीता जी का हरण किया था, तब अशोक वाटिका में कोई पुरुष नहीं पहुंच पा रहा था इस दौरान श्रीराम भक्त हनुमान ने स्त्री वेश, यानी सखी वेश धारण किया था वह दिन भादो माह का अंतिम मंगलवार था मंदिर में भगवान को डॉक्टर हनुमान कहा जाता है भक्तों का मानना है कि यहां भगवान हर रोग ठीक कर देते हैं