अगर आप घूमने जाने का लंबे समय से प्लान बना रहे हैं लेकिन ये प्लान हर बार टल जाता है तो इस बार कमर कस लीजिए अक्टूबर-नवंबर में कई लंबी छुट्टियां मिलेंगी तो अगर इस बार नहीं, तो फिर कभी नहीं छुट्टियों के इस मौसम में थोड़े पैसे जोड़िए और निकल पड़िए मध्य प्रदेश के देवास शहर के लिए यहां घूमने के लिए कई खूबसूत जगहें हैं जो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देंगी जान लीजिए इन खूबसूरत जगहों के बारे में पंवार छत्री कावड़िया हिल्स देवास की माता चामुंडा टेकरी