हिंदू धर्म में दीपक जलाने का काफी महत्व माना जाता है.



हमेशा सुख और शांति बनी रहती है.



घर पर दीपक जलाने से सकारात्मक ऊर्जा चारों तरफ फैलने लगती है.



लेकिन कुछ गलतियां हम दीपक जलाते समय कर देते हैं जिससे धन हमारे हाथों से चला जाता है.



अगर आप ने गलत दिशा में दीपक जलाते हैं तो आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ जाते हैं.



खंडित या फिर टूटा हुआ दीपक नहीं जलाना चाहिए.



ऐसा करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.



तेल का दीपक जलाते समय खड़ी और लंबी बत्तियों का इस्तेमाल करें.



अगर आप मंदिर में दीया जला रहें हैं तो,



बत्ती की दिशा हमेशा भगवान के ठीक सामने होनी चाहिए.