करवा चौथ के दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं.



इस दिन व्रत एवं पूजन करने से महिलाओं को पति का प्रेम और वैवाहिक सुख का आशीर्वाद मिलता है.



कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की मदद से भी शादीशुदा जीवन में सुख-शांति को बढ़ाया जा सकता है.



प्रेम और संतुष्टि की भावना को बढ़ाने के लिए हाथ में हमेशा पीले रंग की चूड़ी पहनकर रखें.



रोज़ दुर्गा चालीसा का पाठ करें और मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करें.



पति को रोज़ क्‍वार्ट्ज क्रिस्‍टल या स्‍फटिक की माला पहनाएं और आप खुद भी यह माला पहनें.



एक गोमती चक्र पर अपने पति का नाम लिखें और



दूसरे गोमती चक्र पर अपना नाम लिखें.



इस पोटली को अपनी अलमारी में रखें.



इस उपाय को करने से आप दोनों के रिश्‍ते में आपसी प्‍यार बढ़ने लगेगा.