वास्तु के अनुसार कई प्लांट का ऑफिस या वर्कप्लेस पर हमारे आसपास रखना शुभ माना जाता है.



अगर आप ऑफिस में है तो आप अपनी डेस्क पर मनी प्लांट रख सकते हैं.



ऑफिस या ऑफिस डेस्क के उत्तर या पूर्व (North or East) दिशा में रखा जाना चाहिए.



अगर आप यह पौधा बालकनी के उत्तर-पूर्व (North-East) दिशा में लगाया जाए तो यह बहुत भाग्यशाली माना जाता है.



मनी प्लांट शुभ होता है और इससे सुख-समृद्धि और तरक्की मिलेगी.



इसी के साथ आप ऑफिस में अपने आस-पास स्नेक प्लांट भी रख सकते हैं.



स्नेक प्लांट वातावरण को शुद्ध करता है और पॉजीटिव एनर्जी लाता है.



इसीलिए आप स्नेक प्लांट और मनी प्लांट दोनों को ऑफिस या वर्कप्लेस पर अपने सीट के आस-पास रख सकते हैं.



इसी के साथ आप लकी बैम्बू प्लांट को भी अपने ऑफिस में रख सकते हैं.