पठान से पहले ये फिल्में भी तेजी से हुईं 100 करोड़ पार
आमिर खान की पीके ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 दिनों 100 करोड़ कमाए थे
दीपिका पादुकोण की पद्मावत को भी 100 करोड़ कमाने में महज 4 दिन लगे थे
वहीं सलमान खान की सुल्तान ने सिर्फ 3 दिनों में ये आंकड़ा तय किया था
आमिर खान स्टारर दंगल भी 3 दिनों में ही 100 करोड़ी फिल्म बन गई थी
फिल्म ने महज 1 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी
यश की केजीएफ 2 ने 3 दिन में 100 करोड़ कमाए थे
शाहरुख और दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस ने 3 दिन में ये आंकड़ा छूआ था
वहीं ऋतिक रोशन की कृश को 4 दिन लगे थे
इसके अलावा पैन इंडिया फिल्म आरआरआर ने 5 दिन में 100 करोड़ कमाए थे